मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीडि़त गरीब महिलाओं को छह हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हिन्दू परित्यक्त महिलाओं को भी मिलेगा। सीएम ने तीन तलाक पीडि़त महिलाओं का मुकदमा निशुल्क लडऩे की भी घोषणा की। इसके लिए गृह विभाग को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमरोहा की नेटबॉल की नेशनल खिलाड़ी व तीन तलाक पीडि़ता सुमायला जावेद को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही अन्य पीडि़त महिलाओं का समायोजन कैसे किया जाए इसके लिए समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व गृह विभाग मिलकर योजना बनाएं।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक पीडि़त महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में कहा कि जिनके पास आवास नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास या फिर मुख्यमंत्री आवास से घर दिया जाएगा। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना या फिर मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए। वक्फ संपत्तियों में भी इन्हें कैसे हक मिले इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी होने चाहिए।
योगी ने कहा कि हिन्दुओं में भी यदि कोई एक शादी के बावजूद दूसरी शादी करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में पिछले एक वर्ष में २७३ तीन तलाक के मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी मामलों में कार्रवाई की समीक्षा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी खुद करेंगे। इन मामलों में यदि किसी पुलिस वाले ने लापरवाही की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा में काम कर रही है। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पहले की सरकारों ने मुस्लिमों को वोट बैंक तो समझा लेकिन देश की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मनोज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अल्पसंख्यकों के कल्याण की 400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ उनमें 14 इंटर कॉलेज, दो हाईस्कूल, एक अपर प्राइमरी स्कूल व 17 पेयजल आपूर्ति की योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 15 राजकीय इंटर कॉलेज, पांच राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, 10 आइटीआइ, एक पॉलीटेक्निक, दो छात्रावास, सात प्राइमरी स्कूल, आठ सद्भावना मंडप व पांच पेयजल आपूर्ति की हैं।
इस दौरान तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने अपना दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने हमारा दर्द समझा और उसे बांटा। हमें हमारा हक दिलाने व जिंदगी के लिए नया हौसला देने के लिए हम सभी केंद्र व राज्य सरकार के आभारी हैं। इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता, राज्यमंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज) मोहसीन रजा मौजूद रहे।