हैदराबाद के माधापुर इलाके में बुधवार को करंट लगने से एक 23 वर्षीय फिटनेस ट्रेनर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान एडम जॉर्डन के रूप में हुई है। दरअसल, एडम जॉर्डन जब अपने घर लौट रहा था इस वक्त भारी बारिश हो रही थी। तभी उसका पैर एक लोहे की रोड पर आ गया जिसमें करंट दौ़ड़ रहा था। इसके संपर्क में आते ही उसे बहुत तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने जॉर्डन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पचाल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ आइपीसी की धारा 304A (लापरवाही के कारण हुई मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।