मकसूदापुर/ शाहजहांपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा मैं कनेक्टिविटी ना होने का कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है lक्षेत्रवासियों ने कहा सुबह 10:00 बजे आ जाते हैं कनेक्टिविटी का इंतजार करते करते शाम हो जाती है फिर भी नेटवर्क नहीं आता बैंक ऑफ बड़ौदा बंडा ,बैंक ऑफ बड़ौदा खुटार, बैंक ऑफ बड़ौदा मलिका ,बैंक ऑफ बड़ौदा ढका घनश्याम, बीएसएनएल के कर्मचारी ने बताया कि तेल का आवंटन ना होने का कारण जरनैटर नहीं चल पा रहा बिजली पर ही निर्भर है l
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
बण्डा(शाहजंहापुर )