फूट-फूटकर रोईं पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग चेयरमैन की पत्नी, बोलीं- नहीं मिल रहा न्याय

पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग के चेयरमैन (दर्जा प्राप्त मंत्री) बाबूराम निषाद की पत्नी नीतू निषाद उर्फ शबनम ने गुरुवार को फेसबुक पर फिर एक वीडियो वायरल किया। इसमें वह फूट-फूटकर रोती और कहती नजर आ रही हैं कि उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। सरकार उन्हीं (पति) की है, इससे प्रशासन भी मदद नहीं कर रहा है। दैनिक जागरण से कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, वह शांत नहीं बैठेंगी।

बाबूराम निषाद ने 25 सितंबर को अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए कुटुंब न्यायालय में अर्जी दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बीवी बहुत खर्चीली है और उसका चाल चलन सही नहीं है। दूसरी ओर, गुरुवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की कटिंग नीतू निषाद ने फेसबुक पर अपलोड करने के बाद एक वीडियो तथा आडियो भी वायरल किया। इसमें वह रोते हुए सीएम से गुहार लगा रहीं हैं कि उनकी पार्टी का एक नेता अपनी पत्नी के साथ ऐसा कर रहा है और प्रशासन उसे बचा रहा है। वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल अपने बच्चों के लिए जी रही हैं। उन बच्चों की कोई मदद करे और न्याय दे।

पति से मुझे जानमाल का खतरा

दैनिक जागरण से बातचीत में बाबूराम निषाद की पत्नी नीतू निषाद का कहा कि सरकार का पूरा फायदा पति को मिल रहा है। कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस भी शांत बैठी है। पति से मुझे जानमाल का खतरा है। मैंने यूपी के सीएम योगी जी और पीएम को लिखा है। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोपों पर मैं अदालत में जवाब दूंगी। वहीं चेयरमैन, पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग बाबूराम निषाद ने कहा कि इस मामले में मुझे कुछ नहीं कहना है। कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। जो कुछ भी कहना है, अब अदालत में ही कहूंगा।

सास से लिए थे पांच लाख रुपये

चेयरमैन की पत्नी ने वीडियो के जरिए कहा कि पति ने उनकी मां से पांच लाख रुपये खदान चलाने को लिए थे, जो आज तक नहीं दिए। बार बार उनकी मां रुपये मांगती रहीं, लेकिन उनके साथ भी अभद्रता की गई। शादी के बाद से पति प्रताड़ित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *