Share Market: सपाट बना हुआ है शेयर बाजार, रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ खुला

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार शुक्रवार को सपाट बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 13.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39,003.13 पर खुला है। सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 39,073.79 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 14.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,556.35 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 11,516.80 अंकों तक गया।

शुक्रवार को 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 42.46 अंकों की बढ़त के साथ 39,032.20 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 5.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,577.05 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 34 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी ITC, NTPC, Bajaj Finance, HDFC और State Bank of India कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, TATA MOTORS, ONGC, Vedanta Limited और Nestle India Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज शुक्रवार को भारतीय रुपया सात पैसा कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.95 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.88 पर बंद हुआ था। उधर शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 56.12 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.89 फीसद की गिरावट के साथ 62.18 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *