अमेठीः जिले के विकास खण्ड बाजार शुक्ल अंतर्गत इक्काताजपुर ग्राम सभा निवासी गयानाथ पुत्र स्व. शिवबहादुर एवं अहमदपुर अंतर्गत नरायन पुरवा निवासी रामकिशोर पुत्र गुरूदयाल कच्चा घर बारिस से गिर कर धाराशायी हो गया। जिससे हजारों कीमती का सामान नष्ट हो गया। ग्रामीणों की मदद से मकान में दबा सामान निकाला जा सका। हुई भारी बरसात में घर कमजोर होकर गिर गया।
अब इक्काताजपुर निवासी गयानाथ तथा नरयनपुरवा निवासी रामकिशोर बेघर हो गये हैं। जहाॅ रामकिशोर अपना छोड़कर अपने पिता के ननिहाल चले गये, वहीं गयानाथ अपनी वृद्ध माॅ व दिव्यांग भाई के साथ अपने पड़ोसी के घर रहने को मजबूर हैं। घर के सदस्य घर गिरने की अंशका होने पर मकान खाली कर चुके थे जिससे बड़ी घटना होने से बचाया जा सका है। फिरहाल प्रशासन से मदद की अभी तक दरकार है।
न्यूज रिपोर्टर
बृजेश निषाद
शुकुल बाजार (अमेठी)