बछरावां- दिल्ली से मालदा टाउन एक्सप्रेस जा रही गाड़ी संख्या 4004 बोगी संख्या s3 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बोगी की टॉयलेट में बम होने सूचना मिली, जिससे यात्रियों में दहसत का माहौल बन गया। ट्रेन को बछरांवा रेलवे स्टेशन पर रोककर उसकी संघन चेकिंग की गयी करीब सुबह 5 बजे की घटना है करीबन आधे घंटे तक ट्रेन को रोककर उसकी तलासी की गयी। कुछ नहीं मिलने पर लखनऊ से स्क्वाड टीम व रायबरेली जीआरपी, आरपीएफ साथ चार थानों को पुलिस मौके पर पहुँचकर ट्रेन की संघन तलासी की गयी। उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
अनुज कुमार
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
बछरावां(रायबरेली)