संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान पीएम मोदी ने अपने 17 मिनट के भाषण में पाकिस्तान का चहरा उजागर किया वहीं, शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया में जगह-जगह जाकर कुछ नहीं कर रहे बस कार्टूनिस्ट को कंटेंट दे रहे हैं।
मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के डॉकयार्ड में आइएनएस खंडेरी के भारतीय नौसेना में शामिल होने के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि छ शक्तियां हैं जो भारतीय तटीय क्षेत्रों पर मुंबई जैसा हमला करना चाहती हैं। लेकिन, उनकी साजिश को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
साथ ही कहा कि पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारतीय नौसेना खंडेरी के शामिल होने के साथ बहुत मजबूत हो गई है, और सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने कहा, नौसेना इस क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ।