ग्राम पंचायत जहाँन डीह विकासखंड खंड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर गाँव में सफाई कर्मी ना होने के कारण सभी नालियाँ भरी होने से गाँव में जल भराव की समस्या बनी रहती है, जिससे दुर्गा पूजा ऐंव मूर्ति विसर्जन का रास्ता नहीं आस्था से जुड़े लगभग हजारों लोगों का आवागमन हुआ बाधित संपर्क मार्ग धनौड़ा से जहाँन डीह जाने के लिए और रास्ता ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है, जन्ता की परेशानियों को देखते हुए अधिकारियों से निवेदन है कि जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाये समस्त ग्राम वाशी जहाँन डीह धनौड़ा,
रिपोर्टर- संतोष कुमार तिवारी
ब्लाक- तुलसीपुर
जनपद- बलरामपुर