Rakhi Sawant Husband : राखी सावंत ने शेयर की नौ लड़कों की तस्वीर, पूछ रहीं बताओं इनमें से कौन है मेरा पति

Rakhi Sawant Husband : राखी सावंत ने अपनी सीक्रेट शादी के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश की है। दरअसल जब से राखी की शादी हुई है, तब से उनके फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके पति कहां हैं। इस सवाल का जवाब देने के लिए राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि हाय फैंस कितने लोग बेकरार हैं मेरे हस्बैंड से मिलने के लिए। कितने एक्साइटेड हैं, मुझे बिग बॉस में देखने के लिए। अच्छा सुनो, मैं आपका काम आसान कर देती हूं मैं वीडियो के साथ कुछ पिक्चर डालती हूं। आपको बताना है कि इनमें से मेरा हस्बैंड कौन है। किसके साथ मैंने शादी की है। वीडियो के साथ राखी ने नौ पुरुषों की तस्वीर डाली है।

राखी ने दावा किया है कि उन्होंने 28 जुलाई को अपने एनआरआई पति से शादी की है। राखी सावंत ने इंस्टा पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वह अपने फैंस को अपने पति का यूके का घर दिखा रही थीं। घर के एक कमरे में ढेर सारा पैसा और एक बंदूक भी दिख रही थी। राखी सावंत ने बताया है कि यह घर उनके पति ने गिफ्ट किया है और उनके पति के पास बहुत पैसा है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काम देखते हैं। राखी सावंत ने यह भी दावा किया था कि वह बिग बॉस 13 में अपने पति के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा राखी ने कल एक दूसरा वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया था, जिसमें एक लड़का कर रहा था कि उसने राखी के पति रितेश को देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *