जिला कन्नौज के ब्लॉक कन्नौज के ग्राम पंचायत दरियापुर चंदई मे सोशल एडिट ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई है मौके पर ग्राम प्रधान- सर्वेश कुमार, ग्राम पंचायत- सचिव सत्यम वर्मा उपसचिव दीपू कुमार मौजूद रहे ग्राम पंचायत में मनरेगा 2018 व19 के अंतर्गत में जो मनरेगा से काम हुए हैं उनके बारे में ग्राम सभा से पूछताछ की यह मनरेगा मैं २०१८, १९ मे जो काम है वहा पर मनरेगा के जॉब कार्ड धारकों से पूछताछ की गई की आपने काम किया या नहींl जो काम 2018, 19 में थे वह काम पूर्ण पाए गए है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रत्नेश कुमार
कन्नौज