प्राथमिक विद्यालय जेठा सी बावरिया तरबगंज गोंडा के स्कूल के सामने सांड मर गया है,बच्चे न पढ़ने के लिए मजबूर है,स्कूल के सामने सांड मर गया है,बच्चे न पढ़ने के लिए मजबूर है, क्यों की यहाँ बहुत तीव्र दुर्गन्ध अति है ग्रामीणों का कहना है की यह सांड काफी दिनों से यहाँ पड़ा है यहाँ के जो सफाईकर्मी है वो ध्यान नहीं दे रहे है आवर न ही आते है तरबगज ब्लाक के पोस्ट बौरिहा ग्राम जेठासी की ये घटना है सफाई कर्मी नही दे रहे, ध्यान जिस्से बच्चो को विद्यालय मे बैठने समस्या हो रही है बच्चो के साथ साथ वह से निकलने वाले लोगो को भी बहुत दिक्कत हो रही है ,जो यहाँ सफाई कर्मी है वो कभी भी नहीं आते है|
इंडिया न्यूज़ 13
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोटर
अभिषेक शुक्ला
तरबगंज
गोंडा