बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पर प्रभारी यातायात अनिल कुमार तथा उनकी टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर के कई क्षेत्र के विभिन्न चौराहो पर वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 50 वाहन से लगभग 40000 रुपये का जुर्माना किया गया वा वाहन चालकों को यातयात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
मोटर व्हीकल अधिनिमय 2019 के लागु होने के बाद जनता में बहुत आक्रोश देखा गया । जिसके संबंध में देश के कई क्षेत्रों में मोटर व्हीकल अधिनियम 2019 का विरोध भी किया गया। देश के कई इलाको से यह भी खराब सामने आयी कि वाहन पर अधिक जुर्माना हो जाने पर कई लोगों की हार्ट अटैक से मृत्यु भी हो गई है। परंतु जुर्माना की राशि अधिक हो जाने से लोग ने चालान के भय से ट्रैफिक नियमो का पालन करना शुरू कर दिया है। तथा इसी संबंध में कुछ अफवाहे भी फैल रही है जैसे- आधी बाह की शर्ट पहनने पर चालान , लूंगी बनयान में गाड़ी चलाने पर चालान, वाहन में जरूरत से ज्यादा बल्ब होने पर चालान, वाहन का शीशा गंदा होने पर चालान तथा चप्पल पहन कर वाहन चलाने पर चालान इत्यादि बातों का खंडन करते हुए सड़क परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि मोटर व्हीकल अधिनियम 2019 में ऐसे कोई प्रवधान नही है। इन सब अफवाहों से बचे तथा इन अफवाहों पर ध्यान न दें।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
जिला- बहराइच
ब्लॉक -चित्तौरा