नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket team) ने सिंगापुर (Singapore cricket team) के खिलाफ ट्राई सीरीज के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन कर डाला। नेपाल क्रिकेट के लिए ये मैच एतिहासिक बन गया क्योंकि इस टीम के कप्तान पारस खड्का (Paras Khadka) ने इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो इतिहास रचे। सिंगापुर के खिलाफ खेले इस मैच में पारस खड्का की पारी के दम पर नेपाल को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत मिली। पारस ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड्का ने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। पारस ने इस मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर उनकी टीम को जीत मिली। इस पारी के बाद पारस दुनिया के पहले ऐसे टी20 कप्तान बन गए जिन्होंने रन चेज करते हुए शतकीय पारी खेली। यानी इससे पहले टी20 क्रिकेट टीम का कोई भी कप्तान रन चेज करते हुए अब तक शतक नहीं लगा पाया था। पारस ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टी20 कप्तान बन गए।
नेपाल के लिए पहला टी 20 शतक
पारस खड्का टी20 क्रिकेट में नेपाल की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहला शतक लगाकर पारस ने इतिहास रचा। उनसे पहले ये कमाल करने में कोई भी खिलाड़ी सक्षम नहीं हो पाया था। सिंगापुर के खिलाफ हुए मैच में पारस ने 52 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 छक्के व 7 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 203.85 का रहा।
इस मैच में सिंगापुर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाए और नेपाल की टीम को 152 रन का लक्ष्य मिला। सिंगापुर के कप्तान टिम डेविड ने अच्छी पारी खेली और 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, लेकिन पारस ने डेविड की पारी पर पानी फेर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल का पहला विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर गया, लेकिन उसके बाद कप्तान पारस ने आरिफ शेख के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 145 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। आरिफ ने 38 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए।