Bigg Boss 13: जानें- कब, कितने बजे शुरू होगा शो, अपने फोन पर ऐसे देखें ऑनलाइन शो

टीवी जगत का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस आज से कलर्स चैनल पर दस्तक देने जा रहा है। अब अगले कुछ हफ्तों तक बिग बॉस देखने के शौकीन लोग एक घर में कैद सेलेब्स की एक्टिविटी पर नजर रखेंगे और बिग बॉस की ओर से दिए जाने वाले टास्क में आने वाले रोमांच का मजा लेंगे। रविवार रात से इस शो की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसे कहां और कब देख सकेंगे…

कब होगी Bigg Boss-13 शुरुआत?

शो की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और शो कई हफ्तों तक चलेगा।

कितने बजे आएगा Bigg Boss-13?

बिग बॉस का टाइम अलग-अलग है। वीकेंड का वार और प्रीमियर एपिसोड का प्रसारण रात 9 बजे होगा, जबकि वीक डे यानी सोमवार से शुक्रवार तक शो का प्रसारण रात 10.30 बजे होगा।

कहां देखें Bigg Boss-13?

इस बार भी बिग बॉस का प्रसारण कलर्स टीवी पर ही होगा।

कहां देखें Bigg Boss 13 Live Streaming:

कलर्स टीवी के अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी यह शो देख सकते हैं। अगर आप कोई शो मिस कर गए हैं या बाहर हैं तो आप आसानी से शो का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको Voot ऐप्लीकेशन का सहारा लेना होगा, जहां आप शो का ऑनलाइन मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां कई अनकट वीडियो भी मिलेंगें, जो टीवी पर नहीं दिखाए गए। ऐसे में आप घर के अंदर के अनकट वीडियो भी यहां देख सकते हैं।

कौन-कौन होगा Bigg Boss 13 घर का मेहमान?

अब तक शो में आने वालो में से सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीन का नाम कन्फर्म हो चुका है। इसके अलावा अब जल्द ही प्रीमियर के बाद सभी नामों के खुलासे हो जाएंगे। इनके अलावा देवोलीना भट्टचार्जी, दलजीत कौर, आरती सिंह, कोएना मित्रा और अमिषा पटेल के नाम भी चर्चा में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *