Pakistan में अंधविश्वास हावी, इमरान खान की पत्नी को लेकर दावा, शीशे में नहीं दिखता चेहरा

पाकिस्तान में अंधविश्वास इस कदर हावी है की प्रधानमंत्री इमरान खान भी इससे अछूते नहीं हैं। दरअसल, उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला बुशरा बीबी को लेकर दावा किया गया है कि उनका तस्वीर आईने में नहीं दिखती है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार यह दावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक व्यक्ति ने कैपिटल टीवी पर किया है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में हिस्सा लेने से पहले इमरान खान सऊदी अरब गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ उमरा किया। इस दौरान वो बुशरा तस्वीरों में वह सिर से लेकर पांव तक बुर्के में ढकी हुई नजर आईं। बुशरा कथित तौर पर पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की बुर्के वाली पत्नी हैं।

माना जाता है कि बुशरा आध्यात्मिक ताकतों से परिपूर्ण हैं। उन्हें लोग बुशरा बीबी, पिरनी या बीबी पाक दामन के नाम से बुलाते हैं। बुशरा इस्लामिक कानूनों का सख्ती से पालन करती हैं और आध्यात्मिक काउंसलर भी हैं। लोग उन्हें ऐसी महिला मानते हैं जो किसी का भाग्य बदल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *