गाँव मे नालियाँ ना बनने के कारण जल भराव,

जिला हरदोई ब्लॉक हरियावा के ग्राम कनौरा पोस्ट मवैया के गाँव मे नालियाँ ना बनने के कारण जल भराव हुआ है गाँव में जनता ने प्रधान से मौखिक कई बार भी कहा गया है इसकी कोई सुन बाही नही होती है हमारी माता,बहनो भाई आदि बहुत कठनाईओं का सामना करना पड़ रहा है गाँव में ना लेटरिग बनी हुई, आवर न ही किसी को लैट्रिन दी गयी अपात्र लोगो सिर्फ लैट्रिन दी गयी है और इस गाँव में रास्ते पर कुछ लोग जानवरों को भी बांधते है इससे भारी कीचड़ होता है और प्रधान का नाम सीमा वर्मा इस गाँव में सन 2015 से 2019 तक कोई कार्य नहीं हुआ है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
ब्रजेश कुमार
ब्लॉक- हरियावा
जनपद -हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *