छेड़ – छाड़ का मुजरिम पुलिस की ग्रिफ्ट से बाहर

श्याम सुंदर पुत्र नेक राम निवासी ग्राम भिखारीपुर, मजरा बल्लापुर, कोतवाली बांगरमऊ, उन्नाव का है तथा प्रार्थी की भतीजी सुमन (उम्र – 14 )। पड़ोस के उमेश उर्फ गोपाल ने 31 मई,2020 को बुरी नियत से छेड़ – छाड़ की जिसका मुकदमा लिखा गया था लेकिन अब तक मुजरिम बाहर विचरण कर रहा है । पुलिस ने अब तक उसे नही पकडा । आज के लगभग एक साल हो रहा है, मुजरिम खुले आम आराम से गाँव में घूम रहा है। आज भी पीड़िता थाने के चक्कर लगा रही है।

ब्लॉक रिपोर्टर
शिवबालक
उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *