यह घटना ग्राम जोलिया बनारसपुर की है, मोहम्मद मोहियादीन पिता कुर्बान अली के घर पर आग लगने से राशन गेहूं चावल आटा इंजन व पांच बीघा आलू शादी का पंडाल समेत करीब 40 से ₹45000 का नुकसान हुआ मुहैयादिन के घर पर उनकी लड़की रेशमा बानो की शादी का दिन था मुहैया दिन के बेटे सलमान का हाथ जल गया , गांव के लोगों ने आकर आग बुझाया मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र वर्मा घर वालों को दी दिलासा
ब्लॉक रिपोर्टर
कुलदीप कुमार
बाराबंकी