अमेठी: जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने के दृष्टिगत विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के क्रम में जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 24 मार्च 2021 से 01 अप्रैल 2021 तक होली का अवकाश घोषित किया गया है।
इस अवधि में कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा यथाआवश्यक घर-घर जाकर पोषाहार वितरण का कार्य संपादित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सौपे गए अन्य विभागीय कार्यों को भी संपादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं जिसके दृष्टिगत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है उक्त अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर जाकर पोषाहार आदि का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त का अनुपालन मुख्य सेविका एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों से अपने पर्यवेक्षण में कराया जाएगा।
अमेठी से अमर बहादुर रिपोर्ट