थाना पली मुकीमपुर के गांव कटका नारूपुरा के जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र यादव उर्फ टिंकू यादव के साथ अतरौली तहसील के B J P विधायक संदीप सिंह उर्फ संजू भईया जी को लेकर कटका नरुपुरा नगला बटुल रायपुर खास बहोना कोटड़ा भमसोई मंडपुर धूर्रा हरदोई दताचोली खुर्दिया नागर में प्रचार करते हुए गांव बालों की दुख सुख़ की बातो को लेकर वोटों की प्रार्थना करते हुए टिंकू यादव अपना प्रचार कर रहे है।
ब्लॉक रिपोर्टर
बबलू कुमार