विश्व जल दिवस पर जन जागरूक किया -अशोक मौर्या

रामपुरा(जालौन) :-आज जल शक्ति मंत्रालय भारत द्वारा प्रायोजित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मल्लहानपुरा (रामपुरा देहात )में अशोक मौर्या की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जनता को जागरूक करते हुऐ जल संचयन और संवर्धन एवं संरक्षण किया जाये आईसी एक्सपर्ट पवन कुमार ने पानी की गुडवत्ता एवं प्रदूषित पानी के बारे में ग्रामीणों को विस्तार रूप से जागरूक किया एवं पाइप पेयजल योजना के वारे में विधिवत पूर्वक तरीके से ग्रामीणों को समझाया ।विकास खंड रामपुरा में लखनऊ से आए हुए अधिकारी आयोजन संज्ञान संस्था ने ग्रामीणों को मास्क बांटकर एवं सेनेटाइजर के उपयोग बताकर अभी भी कहा है कि अभी कोरोना हारा नही है अभी भी आप लोगो को समय पर हाथ धोना,समय पर दो गज मास्क है जरूरी बताया इस मौके पर अधिक से अधिक ग्रामीणों की सांख्य उपस्थित रही । ग्रामीण जागरूक होकर मास्क लगाकर मीटिंग में उपस्थित रहे।

मौके पर आईइसी आशिष कुमार व रिंकू के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो
आलोक कुमार
जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *