अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के ठेके में चला सघन चेकिंग अभियान*

 

जनपद महोबा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 25,03, 2021 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्री आर 0 के0 गौतम द्वारा थाना पनवाड़ी क्षेत्र में शराब( देशी, बियर एवं अंग्रेजी ) के ठेकों का मय पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया जिसमें अभिलेखों का अवलोकन कर नकली शराब की चेकिंग हेतु स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया जिसके क्रम में शर्तों का उल्लंघन इत्यादि की जांच में कमियां पाए जाने पर नियम नुसार कार्यवाही किए जाने संबंधी कड़े निर्देश दिए गए, इसी क्रम में कहा गया कि आगामी त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी चरखारी व क्षेत्रधिकारी चरखारी श्री उमेश चंद्र के नेतृत्व में आबकारी टीम के साथ शराब के ठेकों की विधिवत चेकिंग की गई व शराब के ठेकेदारों व सेल्समैन को शर्तों के अनुरूप कार्य करने की चेतावनी दी गई
इसी क्रम में जनपद महोबा के सभी थानों द्वारा भी शराब की ठेकों की सघन चेकिंग की गई व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए

* जनपद महोबा से ब्लॉक
क्राईम रिपोर्टर सचिन सिंह की खास रिपोर्ट *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *