एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अब टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंटस के बीच नोंक झोंक शुरू हो चुकी है। शो के प्रीमियर के ही दिन दो कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने उलझ गए थे। शो का ग्रेंड प्रीमियर में कई सेलेब कंटेस्टेंट ने धमाकेदार परफॉर्मेस के साथ शो में एंट्री ली है।
आपको बता दें कि इस साल शो में पहली बार एक रिपोर्टर शेफाली बग्गा हिस्सा ले रहीं हैं। शो में शेफाली के साथ पंजाब की एक्टर और सिंगर शहनाज़ गिल ने भी एंट्री ली थी। दोनों के बीच स्टेज पर ही खराब तालमेल देखने को मिली। स्टेज से निकलकर दोनों फिर एक बार घर में भी उलझ गए थे।
शहनाज़ सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं उन्होंने सलमान खान को देखते साथ ही गले लगा लिया था। आगे उन्होंने सलमान के लिए उनकी फिल्म एक था टाइगर का गाना भी गाया था। शहनाज़ को गाता देख शैफाली ने कहा कि उनको भी सलमान के लिए कुछ कहना चाहती हैं, लेकिन शहनाज़ उन्हें कुछ कहने का मौका नहीं देती। शहनाज का मुंहफट जवाब सुनकर शैफाली भी चिढ़ जाती हैं और उन्हें उल्टे जवाब देना शुरु कर देती है। बाद में शहनाज उन्हें धमकाते हुए कहती हैं कि मैं तुझे अंदर देख लूंगी।
शहनाज बिग बॉस के घर में जाकर बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्ट से भी शैफाली के बारे में सब बता देती हैं कि शैफाली ने उनसे झगड़ा किया है, हालांकि शैफाली के घर आने पर वो उनसे भी कह देती हैं कि तूने मेरी बाहर बहुत बेज्जती की है।
आपको बता दें कि पंजाब से आई शहनाज ने सलमान खान से कई सारी चटपटी बातें की हैं, उन्होंने बताया की वो पंजाब की कटरीना कैफ हैं। शहनाज़ ने अपने बातूनी अंदाज से शो के होस्ट सलमान खान का भी दिल जीत लिया था।