खेतासराय(जौनपुर)27 मार्च
रंगो के पर्व होली,और पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,एसपी राजकरण नयन ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के संग जिले के अतिसंवेदनशील कस्बा खेतासराय में फ्लैग मार्च कर आमजन को हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
अधिकारियों के साथ नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य चौराहे से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए कस्बा के पुरानी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, गोलाबाजार रोड, दीदारगंज रोड,पूरा नगर भ्रमण करके सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को बेहद गंभीरता से देखा। इसके बाद में शाहगंज जौनपुर हाईवे के मुख्य मार्ग पर भी फ्लैग मार्च करते हुए सभी आम नागरिकों को कोरोना कॉविड के निर्देशों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम राजेश वर्मा, शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार, खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव, शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, ईओ अमित कुमार के साथ भाजपा के नामित सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे!
जिला ब्यूरो- लालचन्द राजभर