अंबेडकरनगर आलापुर ब्लॉक जहांगीरगंज अंतर्गत रायपुर बेलवा डांडी से पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने की वजह से रायपुर बेलवा डांडी ( घूरेशहीद) निवासी सरवर शाह की धर्मपत्नी प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत अजमाएंगी, सरवर शाह का रायपुर बेलवा डांडी मैं गिट्टी मोरंग की दुकान है सरवर साह स्वभाव से मृदुभाषी एवं सभी के सुख दुख में हाथ बंटाने व मिलनसार होने की वजह से जब से मैदान में आए हैं अन्य प्रत्याशियों की नींद हराम हो गई है इस ग्राम सभा में दलित मुस्लिम, क्षत्रिय, यादव ब्राह्मण, चौहान, कहार, कुम्हार, लोहार, तेली बिरादरीयों के वोटों की संख्या है जिसमें अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा सरवर शाह की पकड़ मजबूत मानी जा रही है अभी फिलहाल तीन प्रत्याशियों के नाम खुलकर सामने आए हैं जिसमें सुभाष यादव, जैस राज चौहान व सरवर शाह के नामों की चर्चा खुलकर सामने आई है हो सकता है और भी प्रत्याशी सामने आए तीनों प्रत्याशी मैदान में उतर कर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे घर घर जाकर अपनी बात रख रहे हैं फिर हाल 26 तारीख सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी प्रत्याशी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।,
ब्लॉक रिपोर्टर – सलमान खान