यह घटना ग्राम जवाहिर पुर अमेरिका प्रसाद पिता श्रीराम के घर की है जो सुबह 8:00 बजे तीन लोग अपनी बहन के यहां ग्राम असेनी गए थे वहां पर चाय नाश्ता करने अंदर चले गए तभी शानदार मिर्जा नाम का उनका ड्राइवर कार की चाबी व अमेरिका प्रसाद की बहन का मोबाइल लेकर कार को चालू किया और वहां से काफी रेस में कार को लेकर भागा अमेरिका प्रसाद उसका पीछा किए पर वह भाग गया उसे नहीं पकड़ पाए बताया जा रहा है कि वह ड्राइवर लखनऊ का रहने वाला है जिसका कोई आईडी व आधार कार्ड नहीं है वह लगभग 3 महीने से उनके यहां काम करता था कार में रखे ₹35000 व तीन जमीन की रजिस्ट्री कागज है जो उसी गाड़ी में रखे थे अमेरिका प्रसाद ने थाना देवा. बाराबंकी व लखनऊ में खबर की .कार नंबर यूपी 32 जेजेड 4246 है पुलिस ने सर्व लाइन पर लगाया गया मोबाइल के जरिए बताया जा रहा है कि चिनहट के आसपास कार है. वहां जाने पर उसका कोई पता नहीं चला पुलिस के जरिए खोज जारी है
ब्लॉक रिपोर्टर
कुलदीप कुमार
बाराबंकी