चटका पुर के निवासी सत्यपाल डम्मर ने अपने गन्ना के खेत में 3:00 बजे दोपहर को पत्ती भूख रहे थे और तेज हवाओं से गेहूं और गन्ना में लगी आग और गांव और पड़ोस के गांव वाले की मदद से आग को ट्रैक्टर द्वारा कब्जे में किया गया और 112 नंबर को फोन करने पर पुलिस नहीं पहुंची और आग बुताने के लिए पानी वाली मशीन भी आने में असमर्थ रही और गांव वाले की जरिए से आग को कब्जे में किया गया और गेहूं में ढाई बीघा गेहूं जलकर राख हो गए और ढाई तीन बीघा गन्ना जलकर राख हो गया |
ब्लॉक रिपोर्टर
विनोद कुमार
हरदोई