फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेत में लगाई गई तारों की बाढ़ में उलझ कर एक बाइक सवार युवक की गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है
शाहजहांपुर /सेहरामऊ दक्षिणी।थाना क्षेत्र के गांव बादशाह नगर निवासी सचिन पुत्र बिरला 25 वर्ष अपने साले अजीत 17 वर्ष व अपने एक साथी विपिन 20 वर्ष के साथ अटसलिया ससुराल बजे जा रहे थे तभी सुजातपुर और जलालपुर के बीच मे जलालपुर से एक किलोमीटर पहले पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर रिफाकत खां के खेत में लगे कटीले तारों की बाढ़ में जा घुसी जिससे बाइक चला रहे सचिन का गला बुरी तरीके से कट गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजीत को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वहां डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया गया गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हरदोई शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर सचिन का शव रखकर लगभग एक घंटे जाम लगाए रखा सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर सीओ सदर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह आदि मौके पर पहुंचे काफी देर तक परिजनों को समझाने के बाद पुलिस द्वारा खेत स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के पश्चात सचिन के शव को पीएम के लिए भेजने के लिए तैयार हुए वहीं तीसरे साथी विपिन का इलाज गांव में ही चल रहा है मृतक सचिन का एक साल का बेटा भी है वहीं मृतक की पत्नी विनीता व मां का रो रो कर बुरा हाल है।
ब्लॉक रिपोर्टर
ओमेंद्र सिंह
शाहजहांपुर