संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की संस्तुति व गुड्डू की कार्य कुशलता को देखते हुए हुई नियुक्ति
नगर अध्यक्ष अयोध्या गौरव श्रीवास्तव की भी हुई पदोन्नति,बनाए गए जिलाध्यक्ष अयोध्या
पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के संस्थापक/प्रमुख नंदकिशोर किशोर पटवा ने मिलनसार पर्व होली पर अयोध्या जिले को एक तोहफा प्रदान किया है।वह तोहफा संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को मिला है। डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के अयोध्या जिले के अध्यक्ष हैं लेकिन अपनी कार्य कुशलता व भाषा शैली के कारण डॉ गुड्डू संगठन के संस्थापक/ प्रमुख नंदकिशोर पटवा व प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के दिल में छा गए और शीघ्र ही उनका प्रमोशन हो गया। गुड्डू करीब तीन महीने तक संगठन के अयोध्या जिले के अध्यक्ष रहे,वे काफी सख्त तेवर के हैं और जिस काम हाथ लगाते हैं उसे मजबूती से करते हैं, डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू का मूल निवास रुदौली तहसील का गांव सुनबा है जहां उन्होंने एक गरीब परिवार में 01/07/1979 को जन्म लिया और तमाम झंझावतों को झेलते हुए वे शिक्षा कार्य भी करते रहे और माता-पिता कामों हाथ भी बंटाते रहे, और बीईएमएस उपाधिधारी चिकित्सक बने।आज डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू का मुख्य उद्देश्य देश व समाज की सेवा है। गुड्डू की शिकायतों से कई गरीबों को सरकार की ओर से आवासीय लाभ भी मिला है। जहां कहीं अन्याय समझ में आता है गुड्डू की कलम तुरंत चलती है।यही सब कारण है कि उनके कदम पीछे नहीं हट रहे हैं, इलाज के मामले भी यदि कोई गरीब मजलूम उनके पास पहुंचता है तो यथाशक्ति रियायत व मुफ्त इलाज भी डॉ गुड्डू करते हैं। डॉ के स्थान पर अयोध्या नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को अयोध्या जिले की बागडोर सौंपी गई है। गौरव श्रीवास्तव भी संगठन से लंबे समय से जुड़े हैं इनका कार्य भी सराहनीय रहा यही कारण है कि दोनों पदाधिकारियों को एक साथ पदोन्नति दी गई है। गौरव श्रीवास्तव को अयोध्या जिलाध्यक्ष व डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू के पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के प्रवक्ता बनाए जाने पर संगठन के निवर्तमान कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार वैश्य,प्रवक्ता मुदस्सिर हुसैन, उमाशंकर तिवारी, हिमांशु जी, संगठन मंत्री अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, शिवकुमार पाल, रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, महासचिव राघवेन्द्र सिंह, अयोध्या नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान सुनबा शेर बहादुर सिंह, एडवोकेट बालेंद्र सिंह,राजभूषण सिंह, कृष्ण मगन सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह,शीतला प्रसाद शुक्ल,पूर्व प्रधान बिहारा लाल सिंह, नंदकुमार विश्वकर्मा, मां श्री कामाख्या देवी बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मूलचंद सोनी, अमानीगंज द्वित्तीय से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी अर्चना रावत, अमानीगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम मनोरथ रावत, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार यादव, डॉ अरविंद कुमार वर्मा,सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ पुष्कर यादव आदि समेत तमाम गणमान्य लोगों ने डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को बधाई दी तथा पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के संस्थापक/ प्रमुख नंदकिशोर पटवा व संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का धन्यवाद अदा किया।