जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न*

दिनांक 31 मार्च, 2021

बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम की समीक्षा के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले शतप्रतिशत व्यक्तियों की कोविड-19 जांच कराते हुये होम आइसोलेशन किये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम स्तर व शहरी क्षेत्र में आशा, आंगनबाड़ी, ऐनम, कोटेदार की सम्मलित ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय करते हुये कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किये जाने व कोविड-19 पाॅजिटिव लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना तुरन्त प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम निगरानी समिति में ग्राम के संभ्रान्त व्यक्तियों को जोड़े जाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण किये जाने व 01 अप्रैल, से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 व्यक्तियों को टीकाकरण लगाये जाने हेतु समस्त तैयारियों पूर्ण कर टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद स्तरीय टीम गठित कर समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करा समस्त कमियों को दूर करते हुये आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आशा भुगतान, बीएचएसएनसी बैठक आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डा0 एके0 सिंघल, डा0 अरुण कुमार, डा0 बी0पी0 सिंह, सीएमएस डा0 अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिवेन्द्रमणि त्रिपाठी, विनोद कुमार त्रिपाठी, शिखा श्रीवास्तव, डा0 अनामिका सिंह, समस्त मेडिकल अफसर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो
सुनील मिश्रा
बलरामपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *