प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर आज चेन्नई पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां चेन्नई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।वह सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे और यहां आईआईटी मद्रास(IIT Madras) के रिसर्च पार्क स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे।पीएम मोदी आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले भाषण के लिए विचार मांगे थे। पीएम मोदी ने NaMo App पर ओपन फोरम पर ट्वीट में लिखा, ‘कल मैं आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह के लिए चेन्नई में होगा। मैं भारत के कुछ प्रतिभाशाली दिमागों के साथ रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने भाषण के लिए अपने विचारों को साझा करने के लिए आप सभी, विशेष रूप से आईआईटीयन और आईआईटी के पूर्व छात्रों को भी बुलाता हूं।’