राष्ट्रीय लोक दल के लिए सपा ने अलीगढ़ की इगलास सीट छोड़ी, राजभर से नहीं बनी बात

 उप चुनाव के लिए विधानसभा की 11 सीटों में समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट रालोद के लिए छोड़ दी है। इससे सपा और रालोद की दोस्ती तो कायम है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से चल रही समझौते की बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। अब सुभासपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। वहीं राष्ट्रीय लोकदल ने अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये मुकेश कुमार धनगर के स्थान पर सुमन दिवाकर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों मुलाकात की थी। राजभर ने सपा से समझौते के लिए अंबेडकरनगर की जलालपुर और मऊ जिले की घोसी सीट मांगी थी। पर, बात बनी नहीं। सपा ने रालोद के हिस्से में एक सीट छोड़कर बाकी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इससे राजभर से सपा के गठजोड़ की भविष्य की भी गुंजायश खत्म हो गई है।

वैसे राजभर को पहले ही अंदेशा हो गया था कि बात नहीं बनेगी इसलिए उन्होंने सभी सीटों पर दो-दो, तीन-तीन उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने की हरी झंडी दे दी थी। अब वह इनमें समीकरण के हिसाब से चयन करेंगे और बाकी का पर्चा वापस करा लेंगे। राजभर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से समझौता किया था और पहली बार उनके समेत पार्टी के चार विधायक जीते। राजभर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने लेकिन कुछ ही दिनों के बाद टकराव शुरू हो गया। अंतत: योगी ने राजभर को बर्खास्त कर दिया और भाजपा से भी उनका समझौता टूट गया।

रालोद ने अलीगढ़ में अपना उम्मीदवार बदला

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट पर पूर्व में घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के मुताबिक इगलास विधानसभा सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी मुकेश कुमार धनगर को बदलकर सुमन दिवाकर को उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सहमति से सुमन दिवाकर को दल का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *