रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र सदर का तहसील स्तरीय धरना शहीद चैक पर सम्पन्न हुआ। धरने की अध्यक्षता विनय यादव एवं संचालन अरशद खान ने किया। उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र उपजिला मजिस्ट्रेट सदर शशांक त्रिपाठी को सौंपा गया। इस अवसर पर सीओ नगर गोपीनाथ सोनी, शहर कोतवाल अतुल सिंह, थाना प्रभारी मिल एरिया राजकुमार पाण्डेय सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। धरने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए धरने के संयोजक आरपी यादव ने कहा कि बारिश भी कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकी आज यह संकेतिक घटना थी। विस्थापित किये गये पटरी दुकानदारों को स्थापित न करने की वजह से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है, इसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सदर विधायक जिम्मेदार हैं। इनकी समस्याओं को लेकर अक्टूबर माह में ही बड़ा जनान्दोलन किया जायेगा। पार्टी महामन्त्री व नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 इलियास ने कहा कि दो हजार बाइस में उ0प्र0 में सपा की सरकार बनाने के लिए सरकार की नीतियों के विरोध के साथ.साथ वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कराने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाये। सेन्ट्रल बार एसोसिशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। इनकाउन्टर के नाम पर निर्दोष मारे जा रहे हैं। पुलिस आम जनता को लूट रही है। पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। हत्या, लूट, अपहरण, राहजनी, छिनैती, चोरी, चेन स्नेचिंग, बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। पूर्व केन्द्रय राज्यमन्त्री को बलात्कार के मामले में पूरी भाजपा बचाने में लगी है। पीडि़ता छात्रा का उत्पीडऩ किया जा रहा है। सपा सांसद आजम खाँ पर 86 मुकदमें लिखकर पुलिस ने फ र्जीवाड़े का इतिहास बनाया है। महराजगंज कोतवाल लालचन्द्र सरोज द्वारा रामजानकी मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष रामशंकर दयाल के हत्यारोपी जगदीप कुमार को बचाने का काम किया जा रहा है। पुलिस का रवैया न सुधरा तो जनता का कानून से विश्वास उठ जायेगा। सपा नेता शमशाद, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, रंजीत यादव, महादेव प्रसाद, नरेन्द्र सिंह, रामे यादव, राम विलास यादव, धर्मेन्द्र यादव, विनोद यादव, उमाशंकर चैधरी, बैजनाथ, रज्जनलाल, आशीष चैधरी आदि लोगों ने किसानों, छात्रों, विद्युत उपभोक्ताओं, व्यापारियों की समस्याओं को उठाया। एमवी एैक्ट में बढ़ाये गये दस गुना जुर्माना, डीजल, पेट्रोल, गैस के दामों में बढ़ौत्तरी के विरोध में अपनी-अपनी बातें रखी।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्ट
अनुज कुमार
बछरावां ( रायबरेली)