बछरावां रायबरेली — राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पूर्व विधायक बछरावां रामलालअकेला जी के जन्म में समर्पित समाजवादी कार्यकर्ताओं जिनमें बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया ,अभूतपूर्व जन-सैलाब उमड़ पड़ा। तहसील महराजगंज की धरती पर ईदगाह मैदान से तहसील मुख्यालय तक जहां तक नज़र जाती थी समाजवादी ध्वज और लाल टोपी के सिवा कुछ नज़र नहीं आता था । तहसील मुख्यालय पर श्री रामलाल अकेला जी ने धरना प्रदर्शन में आये हुए समाजवादियों को सम्बोधित कर उन्हें पहले तो धन्यवाद दिया उसके बाद प्रदेश की वर्तमान सरकार के जनविरोधी क्रिया-कलापों से अवगत कराते हुए चेताया , निरंकुश शासन व प्रशासन को महिलाओं , युवाओं , किसानों एवं प्रधानों के प्रति शोषण की गतिविधियों से बचने की चेतावनी भरी सलाह दे डाली । आज के कार्यक्रम में बछरावां ब्लॉक-प्रमुख श्री विक्रांत अकेला जी की मेहनत भी साफ दिखाई दे रही थी। तत्पश्चात राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा। उक्त कार्यक्रम में बछरावां से युवा समाजवादी आयुष पटेल , सत्यम चौधरी , छोटू चौधरी , राहुल धीमान , सरवन धीमान , विनय पाण्डेय , विजय कुमार , छंगा , राम बाबू , मोहित कुमार , शंकर यादव , छोटू मंसूरी , मानू आदि। विशुनपुर से ज्ञानप्रकाश चौधरी , मुकेश गुप्ता , अजय कुमार , रामू वर्मा आदि।
तिलेण्डा से गोपाल शुक्ला , सूरज चौधरी , भीम सिंह , आशु आदि।
जलालपुर से अनुभव चौधरी , अमन चौधरी , आदर्श पाठक , अंशु चौधरी , नरेंद्र चौधरी , शिवम वर्मा , अंकुर कनौजिया , दिलीप वर्मा , दीपक वर्मा , अंकुर चौधरी , कुलदीप वर्मा आदि |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्ट
अनुज कुमार
बछरावां( रायबरेली)