बंडा /शाहजहांपुर में एक किसान अपनी फसल देखने गया था ,अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी चार भाई थे दो बड़े एक छोटा मजदूरी कर के गुजर-बसर करता था दो लड़के रामगोपाल, अमरजीत ग्राम अख्तियारपुर ,जदुवीर (35)विकलांग बैसाखी के सहारे चलता था सुबह 10:00 बजे घर से निकला अपनी पत्नी और बच्चों से कह कर गया कि हम खेत पर जा रहे हैं पिता मूलाराम ने कहा शाम हो गई अभी तक नहीं आया जब चारों तरफ खोजबीन की गई तो गन्ने के खेत में शाव पड़ा मिला देखकर लोग दंग रह गए पत्नी ने कहा हमारी किसी से रंजिश भी नहीं थी फिर भी हमारी खुशियां छीन ली कहकर रो रो के परिवार वालों का बुरा हाल है पुलिस ने शाव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
बण्डा(शाहजंहापुर )