2022 में किसानों की दुगनी आय का लक्ष्य -सीडीओ 

रायबरेली सदर कोतवाली
2022 में किसानों की दुगनी आय का लक्ष्य- सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने किसानों से कहा कि विकास संबंधी जानकारियों को भली-भांति जानकर कृषि विकास में योगदान दें ।उन्होंने कहा कि कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिक द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायें तथा उनकी कृष संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया जाए।केंद्र सरकार किसानों को 2022 में दुगनी आयकराने का यहां भी संभव होगा जब किसान भी मनमस्तिक मेरा कृषि के प्रति पूरी लगन से लगन से कृषि करें ।किसानों को चना, मटर, जौ ,मसूर ,अलसी ,अलसी सरसों आदि फसलों की अच्छी उत्पादकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।मुख्य विकास अधिकारी ने किसान प्रदर्शनी का भी स्टालों पर जाकर अवलोकन किया तथा किसानों को प्रोत्सहित भी किया।इस अवसर पर विशेषज्ञ विवेक चतुर्वेदी उपनिदेशक कच्छ जिला कृषि अधिकारी उघान सिंचाई पशु चिकित्सा अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों ने किसानों को विस्तार से जानकारी दीकृषि विशेषज्ञों सहित अन्य विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में किसानों ने भी अपने विचार सांझा किये ।अधिकारी दौरान जिला कृषि अधिकारी रविंद्र चंद्र प्रकाश जिला उद्यान अधिकारी अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत विभाग मछली पालन आज विभागो के अधिकारीगण किसानगण उपस्थित रहे ,


ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

हरिनाम

रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *