जनपद बहराइच एवं गोडा हाइवे के बीच विकास खण्ड चित्तौरा के पास रात को ११ बजे टैंकर एवं टैक्टर के बीच भिड़ंत हो गयी, जिसमें टैक्टर चालक कि मौके पर मौत हो गई टैक्टर चालक का नाम रमेश नगरौर का बताया जा रहा है टैंकर का नंबर यूपी ७८ सी यन 9485 है, टैंकर का ड्राईवर मौके पर से फरार हो गया,पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसके ड्राइवर की तलाश जारी कर दी है |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुनील कुमार कश्यप
विकास खण्ड- चित्तौरा
जनपद- बहराइच