रामपुर में सपा सांसद आजम खां से एसआइटी कर रही बंद कमरे में पूछताछ Moradabad News

मुरादाबाद : सपा सांसद आजम खां बयान दर्ज कराने फिर रामपुर के महिला थाने पहुंचे। सांसद के साथ उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला भी महिला थाने आए हैं। दोनों से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है।

जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीने कब्जाने के मामले हैं दर्ज

जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीने कब्जाने के मामले में मुकदमे दर्ज हुए थे। इनकी जांच के लिए एसपी अजयपाल शर्मा ने विशेष जांच दल बनाया है। दल ने बयानों के लिए बुलाया था। सोमवार को ही आजम ने महिला थाने पहुंचकर एसआइटी से चार दिन का समय मांगा गया था, जो उन्हें दे दिया गया था। इसके बाद फिर चार अन्य मुकदमों में नोटिस जारी कर दिया गया। इसमें उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए एक दिन का ही समय दिया गया था।

मामलों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआइटी गठित की

जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के आरोप में आजम के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआइटी गठित की है। हालांकि हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में आजम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है लेकिन, विवेचना जारी है। एसआइटी दो बार पहले भी आजम को नोटिस जारी कर चुकी है। एसआइटी प्रभारी दिनेश गौड़ ने बताया अब चार अन्य मामलों में आजम से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *