‘बिग बॉस 13’ का तीसरा दिन कंटेस्टेंट के लिए काफी टॉर्चर साबित हुआ। बुधवार को ‘बिग बॉस’ ने एक ऐसा टास्क दिया जिसे जीतने के लिए कंटेस्टेंट किसी भी हद पर जान के तैयार हैं, इस टास्क का नाम है ‘बिग बॉस हॉस्पिटल टास्क’। इस टास्क में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया, डॉक्टर और मरीज़। जहां शेफाली भग्गा, पारस छाबरा, शहनाज़, दालजीत कौर और माहिर सिंह डॉक्टर बने तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, कोएना मित्रा, सिद्धार्थ दे और असीम रियाज मरीज़ बने। अबू मलिक को टास्ट का संचालक बनाया गया।
सिद्धार्थ को इस हद तक किया टॉर्चर :
इस टास्क के जरिए कंटेस्टेंट ने एक दूसरे पर जमक भड़ास निकाली। लेकिन सबसे ज्यादा टॉर्चर किया गया सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह को। टास्क के दौरान देवोलीना ने सिद्धार्थ को गोबर से नहलाया। इसके अलावा पारस और देवोलीना ने सिद्धार्थ के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर बर्फ रखकर उन्हें टॉर्चर किया। जब सिद्धार्थ ने इन सबसे भी हार नहीं मानी तो उनके पैरों पर वैक्सिंग की गई। लेकिन सिद्धार्थ ने फिर भी हार नहीं मानी और कुर्सी पर डटे रहे।
शेफाली बग्गा ने आरती सिंह पर किए पर्सनल अटैक :
इसके बाद शेफाली बग्गा और शहनाज को रश्मि देसाई और आरती सिंह के कान का इलाज करने का टास्क दिया गया। इस में शेफाली और शहनाज को, रश्मि और आरती को अपनी बातों से इतना टॉर्चर करना है कि वो सीट से खड़ी हो जाएं। इस दौरान शहनाज ने आरती के कान पर जोर-जोर से चिल्लाकर और रश्मि के सामने पागलपन का ड्रामा कर के उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई नहीं उठा। लेकिन आरती उस वक्ती रो पड़ीं जब शेफाली ने उनकी निज़ी जिंदगी पर अटैक किया। शेफाली ने आरती से सिद्धार्थ शुक्ला संग रिश्ते के बारे में पूछा साथी ही उनकी शादी टूटने की बात की। शेफाली ने आरती से सिद्धार्थ के साथ अफेयर को लेकर कहा, ‘क्या हुआ था सिद्धार्थ और आरती के बीच? सिद्धार्थ और तुम्हारी लव स्टोरी का क्या हुआ? बता दो दुनिया जानना चाहती है’। इतना ही नहीं शेफाली ने आरती के तलाक को लेकर भी सवाल पूछ डाले।