ग्राम पंचायत दरियापुर पट्टी विकास खंड व जनपद कन्नौज में दिनांक 3/10 /2019 को सोशल ऑडिट ग्राम सभा बैठक संपन्न हुई ,

ग्राम पंचायत दरियापुर पट्टी विकास खंड व जनपद कन्नौज में दिनांक 3/10 /2019 को 10:00 बजे से सोशल ऑडिट ग्राम सभा बैठक जिसमें ग्राम प्रधान पन्ने लाल श्री विनोद कुमार बी एस ए सी तालग्राम, विजय कुमार रामपुर संगीता पाल मलिकापुर जगदीश चंद्र मियागंज अशोक कुमार उदयतापुर व ग्राम सभा के मनरेगा के श्रमिक कार्य करने जाने वाले लोग व अन्य लोग ग्राम सभा में शामिल हुए थे वह समूह की महिलाएं बैठक में उपस्थित रहे सन 2018 19 जो मनरेगा में कार्य हुए थे उस को लेकर मनरेगा के मजदूरों से भुजा गया कि आप की मजदूरी मिली थी या नहीं मनरेगा की मजदूरी सभी को प्राप्त समय से मिली और प्रत्येक जॉब कार्ड पर एंट्री प्राप्त थे कोई भी मनरेगा श्रमिक को शिकायत भी नहीं प्राप्त हुई और मनरेगा में कार जो हो रहे हैं उनमें कोई भी मजदूर को मजदूरी का भुगतान समय से प्राप्त होता है प्रत्येक जॉब कार्ड पर 100 दिन का ही काम प्राप्त होता है यह भी बात विनोद कुमार गौतम ने मैंने मनरेगा के श्रमिकों को बताया कि आपको प्रत्येक जॉब कार्ड पर 100 दिन तक काम कर सकते हो और इसमें वहां पर कोई भी चोट्या फावड़ा से कट जाने पर वहां पर तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर को बुलाया जा सकता है और आपको 25000 तक सरकारी अस्पताल में
का आप का इलाज कराया जा सकता है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम से 90 दिन तक जो श्रमिक काम करता है उसको श्रमिक विभाग से एक कार्ड प्राप्त होता है निम्न प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं और श्रमिकों को निम्न प्रकार की बातें कि आप को कैसे से कैसे लाभ प्राप्त होगा

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

दीपू कुमार (दीपक ), नारायण दास, रत्नेश कुमार

कन्नौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *