बछरावां नगर पंचायत में लखनऊ रोड से शिवगढ़ रोड के लिए बाई पास राजमार्ग सड़क पूरी तरह से नस्ट

बछरावां- बछरावां नगर पंचायत में लखनऊ रोड से शिवगढ़ रोड के लिए बाई पास राजमार्ग सड़क पूरी तरह से नस्ट है। सड़क खराब होने के कारण आने – जाने के लिए बहुत ही ज्यादा खराब है। जिसमे पूरी सड़क पर काफी गड्ढे है जिससे लोगों को आने – जाने में काफी तकलीफ और छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन तक आने-जाने में काफी तकलीफ होती हैं और जब बारिश का मौसम आता है तब उधर से आने जाने के लिए गड्ढों में पानी का भराव हो जाता हैं जिसके कारण कुटी मोहल्ला के लोगों को घर से निकलने में काफी तकलीफ झेलनी पड़ती हैं और उस मार्ग पर दुकानों उनके लिए बहुत सी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं और गड्ढों से पानी दुकानों के अंदर तथा घरों के अंदर आ जाता है जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी मुसीबतें होती है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने हाथ पर हाथ रख कर चुपचाप बैठे हुए है जैसे इनसे कोई मतलब नहीं है अभी कुछ दिनों पहले सपा के पूर्व विधायक राम लाल अकेला जी ने एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया था चेतावनी भी दी जिससे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए उप जिला अधिकारी महाराजगंज से आए और कहां की यह सड़क 15 दिनों के अंदर इसको बनवा दिया जाएगा लेकिन उस का कोई असर नही हुआ क्योंकि पूरे 1 महीने बीत भी गए हैं लेकिन लखनऊ रोड से शिवगढ़ रोड के बाईपास की सड़क अभी भी वैसी की वैसी ही है जिसमें जगह जगह पर एक या डेढ़ फीट के गड्ढे हैं जिससे इस स्कूल आने जाने के लिए बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन बच्चे स्कूल के लिए जब घर से निकलते है उस सड़क पर आते ही एक दूसरे से कहने लगते है कि अचानक से बड़ा वाहन आ जाए तो मेरी स्कूली यूनी फॉर्म कहीं खराब ना हो जाए इसका डर बच्चों में लगा रहता है और आमजन मानवों को भी इसके लिए काफी डर सा लगा रहता है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं

अनुज कुमार
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
बछरावां जिला रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *