ग्राम खरकवरी मानपुर पुख्ता के किसानों के खेत के पास गंगा नदी बह रही है जिसका जल इस्तर बढ़ रहा जिससे किसानों के खेत में गंगा का पानी बह रहा किसानों ह डर लग रहा की कही बाढ़ ना आ जाये कुछ किसानों को यह चिन्ता सता रही है हमरे खेतों बाढ का पानी ना आ जाये उन लोगों को यह कहना है कि प्रसासन किसानो की कोई चिन्ता नहीं है कई बार लिख कर दिया है इस एरिया में बाध दिया जाये पर किसी सरकार ने नहीं सुनी या भारत सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार हो या मंत्री या सांसद या सपा बसपा सरकार या योगी सरकार हो,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अवधेश कुमार
सहसवान ( बदायूँ)