बदायूं जिले में अम्बियापुर ब्लाॅक के ग्राम घघोंसी से धनौली को जाती सड़क के किनारे बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों की धानो की फसल गिरी हुई किसानों का बहुत ही भारी नुक्सान हुआ है किसान अपनी धानो की फसल को देख कर बहुत ही परेशान है ,हमारे प्रेस रिपोर्टर से बातचीत किसानो ने बताया पहले तो बहुत मेहनत कर के फशल तैयार की जाती है फिर दैवीय आपदा के चक्कर में सारी फशल बर्बाद हो जाती है |
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
अम्बियापुर(बदायूं)