उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अब 110 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। पांच प्रत्याशियों ने गुरुवार को नाम वापस ले लिए। इनमें घोसी व प्रतापगढ़ सीट से दो-दो और सहारनपुर की गंगा सीट से एक प्रत्याशी शामिल हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी लखनऊ कैंट और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट में 13-13 हैं।
इससे पहले एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच में 40 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए थे। गुरुवार को नाम वापसी के बाद सभी सीटों में प्रत्याशियों की असली तस्वीर सामने आ गई। अब सहारनपुर की गंगोह सीट से 11 प्रत्याशी, रामपुर की रामपुर सीट से सात प्रत्याशी, अलीगढ़ की इगलास सीट से सात प्रत्याशी, लखनऊ की लखनऊ कैंट सीट से 13 प्रत्याशी, कानपुर की गोविंदनगर सीट से नौ प्रत्याशी, चित्रकूट की मानिकपुर सीट से नौ प्रत्याशी, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सीट से 11 प्रत्याशी, बाराबंकी की जैदपुर सीट से सात प्रत्याशी, अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से 13 प्रत्याशी, बहराइच की बलहा सीट से 11 प्रत्याशी और मऊ की घोसी सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इन 11 सीटों के उपचुनाव में मतदान 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।