Bandipur Traffic Ban: बांदीपुर ट्रैफिक बैन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को वायनाड में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सुल्तान बाथरे में उन युवाओं से मिले जो नेशनल हाइवे 766 पर लगाए गए प्रतिबंध के प्रति विरोध जता रहे हैं। यह हाइवे केरल व कर्नाटक को जोड़ती है। इसपर रात के नौ बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
इस बैन के पीछे पर्यावरण व वन्यजीवों को होने वाली परेशानियों को वजह बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह एनएच 766 बांदीपुर टाइगर रिजर्व से गुजरता है। यहां रात को चलने वाले वाहनों से वन्यजीवों को परेशानी होती है।