Festive Make Look Inspired By Bollywood Divas: त्योहारों का मौसम आखिर शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही एक के बाद खुशियां मनाने का मौका भी। इन त्योहारों का लोग साल भर बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, तो ज़ाहिर है इसके लिए तैयारियों में कोई कमी भी नहीं छोड़ते। एक तरफ आप जहां सबसे बेस्ट कपड़े खरीदते हैं वहीं दूसरी तरफ उनमें खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
अगर आप मेकअप लुक्स के लिए आइडियाज़ की तलाश में हैं तो हम बॉलीवुड की इन खूबसूरत अदाकाराओं से प्रेरणा ले सकती हैं।
दीपिका पादुकोण
और अगर अपने लुक को सिम्पल के साथ क्लासी रखना चाहती हैं, तो दीपिका का लुक अपना सकती हैं। दीपिका ने साड़ी के साथ विंग्ड आई और न्यूड लिप्स को स्टाइल किया। वहीं, अपने बालों के लिए उन्होंने जूड़े में गजरा लगाया।
करीना कपूर
अगर आपको चिक लुक पसंद है तो आपके लिए करीना कपूर का ये लुक परफेक्ट रहेगा। करीना ने स्मोकी आईज़ के साथ डार्क एंड स्ट्रॉन्ग भौहें और न्यूड लिप्स को स्टाइल किया है। वहीं, बालों को जूड़े में बांधा है।
शिल्पा शेट्टी
ये सीज़न बोल्ड और शिमरी कपड़ों का है। शिल्पा की तरह आप भी विंग्ड आइलाइनर के साथ रोज़ गोल्ड शिमरी स्मोकी आईज़ कर सकती हैं। साथ ही हाइलाइलेड चीक्स और पिंक लिप्स। बालों को उन्होंने वेवी स्टाइल में रखा है।
अगर आप अपने मेकअप को लेकर कन्फ्यूज़्ड हैं तो आप श्रद्धा की तरह अपने आउटफिट के साथ अपने मेकअप को मैच कर सकते हैं।
करिश्मा कपूर
क्या आप बोल्ड मेकअप लुक अपनाना चाहती हैं? तो हल्के रंग के कपड़ों के साथ आप इस तरह डार्क आईज़ और लिप्स कर सकती हैं।