पडरी गाँव के सामने ट्राला पल्ट जाने के कारण दो लोग घायल हो गए,उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका नाम नरेश सिह और राजेश सिंह है उस ट्राला में सामान भरा हुआ था मेन रोड पर दोनों आमने सामने से आ रहे थे दोनों में भिड़ंत हो गयी जिस से दोनों लोग गंभीर रूप घायल हो गए ,ट्राला मुरादाबाद का है |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
ब्रजेश कुमार
जनपद-हरदोई