आप सोच भी नहीं सकते इतने लोन में डूबा है पाकिस्तान; IMF से दोगुना है चीन का कर्ज

पाकिस्तान भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान को अगले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तुलना में चीन को लगभग दोगुनी राशि का भुगतान करना है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को जून 2022 तक चीन को 6.7 अरब डॉलर का भुगतान करना है। यह आंकड़ा आईएमएफ ने दिया है, जिसने हाल में पाकिस्तान को बड़ा बेलआउट पैकेज दिया है। पाकिस्तान को अगले तीन साल में आईएमएफ को 2.8 अरब डॉलर का लोन चुकाना है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लंबे समय से चीन और आईएमएफ पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *