ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। अमेठी के पीपरपुर कोतवाली के परसोइया में दिनदहाड़े हुई फायरिंग कर हुई लूट के बाद प्रतापगढ़ पुलिस हुई सतर्क। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती थानों की पुलिस हुई सक्रिय। कोहड़ौर कोतवाली की पुलिस अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर कर रही वाहनों की सघन तलाशी, लगा लम्बा जाम।